Friday, September 17, 2021

Homosexuality के कुछ योग in Astrology

 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार Homosexuality के कुछ योग

According to the human sexual quality is define 3 types

1.विपरीत लिंग के लोगो के साथ (विषमलैंगिक )
2.समान लिंग के लोगो के साथ (समलैंगिक ) 3.लिंग लिंग के लोगो के साथ (उभयलिंगी )

1. जब भी कुंडली में शुक्र छठे घर में होगा और उस पर शनि की दृष्टि होगी और बुध का साथ होगा तब एस देखा गया है ऐसा व्यक्ति अपोजिट सेक्स से थोड़ा घबराता है ।
2. शुक्र  आठवें घर में हो सूर्य के सबसे समीप हो या कह सकते हैं कि सूर्य से पूर्ण अस्त हो और शनि की दृष्टि हो तब भी ऐसा व्यक्ति  अपोजिट सेक्स से घबराता है।
3. देखा यह भी गया है की आठवें घर में शुक्र और सूर्य साथ हो तो ऐसे व्यक्ति को वीर्य की प्रॉब्लम होती है।
4. सातवें घर में शनि और बुध का साथ होना ऐसे व्यक्ति भी अपॉजिट सेक्स से घबराते हैं।
5.  कुंडली में शुक्र कहीं भी हो और शनि से दृष्ट हो और डिग्री में कम हो तो भी ऐसा व्यक्ति देखा गया है कि अपॉजिट सेक्सी घबराता है।
6.ज्योतिष शास्त्र में पंचम भाव प्रकृति और संबंध है

आइए अब हम कुंडली को देखते हैं क्या यह व्यक्ति गे कैसे हुआ यह कुंडली तुला लग्न की है और इस व्यक्ति की मकर राशि है उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के चौथे चरण में व्यक्तिगत जन्म हुआ है अगर देखा जाए तो चार ग्रह व्यक्ति के लग्न में ही है शुक्र, शनि ,बृहस्पति और सूर्य अगर कुंडली में ध्यान से देखा जाए तो शुक्र तुला राशि में ही है जो कि उसकी स्वयं की राशि है लेकिन व्यक्ति को अपोजिट सेक्स से फिर भी डर लगता है इसका कारण है शुक्र का पूरी तरह से अस्त है और शनि भी लग्न में शुक्र के साथ बैठे हैं और अगर डिग्री वाइस देखा जाए तो बुध भी शुक्र के समीप है जिससे कि व्यक्ति के अंदर गे की प्रवृत्ति जागृत हुई यह जन्म से गे नहीं था लेकिन दशा अपना खेल हमेशा दिखाती है ।
इस कुंडली में भी बृहस्पति और शुक्र साथ में भी हैं ऐसा बहुत सी कुंडलियों में देखा गया है कि जब बृहस्पति और शुक्र साथ होते हैं तो व्यक्ति का मन दो जगह भटकता है एक तरफ व्यक्ति यौन सुख की तरफ भागता है और दूसरी तरफ जल्दी उससे निकलना चाहता है कह सकते हैं के मन में तो उतावलापन रहता है पर जब भी बिस्तर पर जाता है वह बेकार हो जाता है। 
कृपया कमेंट करके जरूर बताएं कि मेरा यह ब्लॉग आप को कैसा लगा और आपका प्यार मुझे मिला आपने मुझे इस काबिल समझा कि मैं नए नए ब्लॉग ला सकूं मेरे पुराने ब्लॉकों पर आपने बहुत प्यार दिया और मुझसे व्हाट्सएप पर जुड़े अपने प्रश्न पूछे और समस्याओं का हल जाना मैं आपका दिल से धन्यवाद करता हूं आपका आचार्य विपिन तिवारी
Whatsapp number :9015848532
Phone pe number same H. 

Monday, September 13, 2021

Some Vastu tips for health life

1. घर की उत्तर पूर्व दिशा घर की बहुत महत्वपूर्ण दिशा होती है।यदि शौचालय है, तो परिवार के 60 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और अगली पीढ़ी के साथ समस्याओं का सामना करना 
पड़ेगा।

2. उत्तर पूर्व में रसोई घर में रहने से कैंसर हो सकता है अगर घर में 15 साल से अधिक समय तक 
रहता है ।

3. पूर्वोत्तर में इस्त्री न करें, विशेष रूप से घर की महिलाओं के बीच भय के संबंध में बहुत सारे मुद्दे 
होंगे।

4. अगर उत्तर-पूर्व में कोई पुराना कुआं है, तो उसे बंद कर दें या अपना घर शिफ्ट कर दें।

5. सीढ़ी, विशेष रूप से दक्षिणावर्त भी भय देगा, क्योंकि
 दिमाग अवरुद्ध हो जाएगा और स्पष्टता के साथ निर्णय नहीं ले पाएगा और जिसके कारण निर्णय लेने में देरी होगी, अवसर चूक जाएंगे।Vastu

6. उत्तर पूर्व में कटौती से निर्णय लेने की प्रक्रिया में बाधा आएगी। घर के निवासी चीजों को सही नजरिए से नहीं देख पाएंगे। महिला सदस्यों को ब्रेस्ट कैंसर हो 
सकता है। पुरुष सदस्य पक्षाघात से पीड़ित हो सकते हैं।

7. पूर्वोत्तर में शौचालयों के कारण असाध्य रोग हो सकते हैं। दूसरी और तीसरी बार कैंसर का दोबारा होना। पक्षाघात और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे। 
शादियां टूट सकती हैं।

8. पूर्वोत्तर में दरारें और कार पार्किंग, खासकर अगर लाल कार या मैरून कार से कैंसर, दीर्घकालिक बीमारी, अल्जाइमर हो सकता है।

9. ईशान कोण में स्टोर रूम न बनाएं। यह निर्णय लेने की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करेगा। विवाह के लिए गलत साथी का चयन हो सकता है।Vastu tips लड़कियां और लड़के सही उम्र में सही चुनाव करने और सिंगल रहने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।
#Vastu
#Tips 

Thursday, September 2, 2021

यौन दुर्बलता sex astrology#2022

 #यौन दुर्बलता
नमस्कार दोस्तों मैं आपका मित्र आचार्य विपिन तिवारी आज आपके सामने लाया हूं नया टॉपिक जिसका नाम है यौन दुर्बलता या उसे आप नपुंसकता भी कह सकते हैं जाने के लिए हम आज ज्योतिष में ऐसे कौन से योग होते हैं या कुंडली में ऐसे कौन से ग्रह बैठे हैं जिससे कि यह समस्या व्यक्ति के सामने आती है !
और देखा गया है कि इस समस्या से घरों में क्लेश और झगड़े होते हैं और यहां तक भी देखा गया है कि किसी और से संबंध भी स्थापित हो जाते हैं जिस कारण से डिवोर्स तक की नौबत आ जाती है अगर समय रहते हुए इनका उपाय कर लें तो यह समस्या दूर हो सकती है और क्लेश से बचा जा सकता है आइए जानते हैं !

यौन दुर्बलता के योग (#sex life) 
1. जब कुंडली में शनि व शुक्र इकट्ठे दशम भाव में हूं तो भी यह परेशानी देखी गई है ।
2. शुक्र से छठे या 12वीं स्थान में शनि का होना ।
3. विषम राशियों में स्थित सूर्य व चंद्रमा में परस्पर दृष्टि हो।
4.  विषम राशि से बुध और शनि में परस्पर दृष्टि हो
5.  सम राशियों में सूर्य व मंगल में परस्पर दृष्टि हो
6.  लग्न तथा चंद्र विषम राशियों में हूं तथा दोनों सम राशि  में स्थित मंगल से दृष्ट हो।
7. चंद्र विषम राशि में तथा बुध सम राशि में हो तथा दोनों मंगल से दृष्ट हो ।
8. लग्न चंद्र तथा शुक्र सभी पुरुष विषम राशि में हूं।

कुछ योग ऐसे भी होते हैं जिसमें व्यक्ति अपने साथी को पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं कर पाता आइए जानते हैं।
1. शुक्र किसी वक्री ग्रह की राशि में हो।
2. लग्नेश लग्न में तथा शुक्र सप्तम में हो।
3. चंद्र शनि की युति मंगल से सोते या दसवें भाव में हो।


मैं अगले टॉपिक में इसके कुछ उपाय भी बताऊं कृपया मेरे पेज को लाइक करें और फॉलो करें और किसी प्रकार की अब कोई कुंडली से जानकारी चाहिए तो वह मुझे संपर्क कर सकते हैं 9015 84 85 32

जिंदगी दुल्हन है एक रात की!! astrologer Vipin Tiwari

जिंदगी दुल्हन है एक रात की  कोई नही है मंजिल जिसके अहिवात की  #मांग भरी शाम को बहारो ने ,  सेज सजी रात चांद तारो ने  भोर हुई मेहंदी छुटी हाथ...