Acharya Vipin Tiwari
Acharya Vipin has an experience of more than 8 years in the field of Astrology. He is an expert of Vedic Astrology, Prasanna Astrology and Palmistry. Talking about his educational qualifications, he has done Jyotish Alankar, Jyotish Acharya and Research Classes in Vedic Astrology from Bhartiya Vidya Bhawan. Despite being an astrologer, he always shows his interest in learning and practising newer methods of Occult sciences and how they can be used for the welfare of the people.
Saturday, October 5, 2024
जिंदगी दुल्हन है एक रात की!! astrologer Vipin Tiwari
Saturday, September 21, 2024
ग्रह से संबंधित बीमारी!Remadies for health
Monday, February 7, 2022
वैलेंटाइन डे और आप का राशिफल
Thursday, January 20, 2022
हल्दी का पानी अमृत........और गुरु गृह मजबूत।
Sunday, January 2, 2022
जाने कैसा होगा 2022 में आपकी सेक्स लाइफ
नया साल 2022 सभी के जीवन में ढेर सारी उम्मीदें लेकर आया है। सभी यह सोचते हैं कि बीते साल जो हमारे काम अधूरे रह गए हैं, वे आने वाले नए साल में जरूर पूरे हों। नए साल पर करियर में एक नया मुकाम हासिल हो, जीवन में पैसे से संबंधित सभी तरह की बाधाएं आने वाले साल में न रहें और अपनों का प्यार नए साल में मिलता रहे ऐसी उम्मीदें रखते हैं। हम सभी लोगों के मन में आने वाले नए साल में नौकरी, बिजनेस, धन-दौलत, ऐशोआराम, शिक्षा, प्यार और सेहत कैसा रहेगा, इस बात को जानने की उत्सुकता हमेशा रहती है |
Sexजानते हैं कि साल 2022 में Sex का रिश्ता एक दूसरे के प्रति मजबूती की ओर बढ़ेगा या फिर किसी तरह की रूकावट आएगी। वहीं जो जातक वैवाहिक जीवन में है उनके लिए यह साल कैसा रहने वाला है। जीवनसाथी के प्रति संबंध पहले से मजबूत होगा या कोई मनमुटाव रहेगा। आइए जानते है साल 2022 आपके लव राशिफल में क्या लेकर आया है।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को इस साल Sex में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। प्रेम कारक बुध ग्रह और शुक्र साथ युक्त होकर दशम भाव में विराजमान होने से आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिता पाएंगे। आप दोनों को एक दूसरे से बहुत उम्मीदें हैं जिनके पूरा न होने से आप थोड़े खिन्न भी हो सकते हैं। आपको अपने प्रेमी से बहुत बड़ी चीजों की कामना नहीं करनी चाहिए। विवाहितों को अपने संगी की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए और उनसे कोई भी बात छुपानी नहीं चाहिए जिससे कि उनकी सेक्स लाइफ इस वर्ष बहुत अच्छी रहे। वहीं जो लोग अभी तक सिंगल हैं उन्हें भी इस साल अपना Sex partner मिल सकता है। इस साल आपको अपने लवमेट को गिफ्ट देने चाहिए, इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा।
वृषभ राशि
इस साल वृषभ राशि के जातकों को Sex के मार्ग पर संभल कर चलने की जरुरत है। इस साल अपने प्रेमी के साथ सामंजस्य बिठाएं और उनके अनुसार चलने की कोशिश करें। छोटी-छोटी बातों को लेकर इस साल आपको झगड़ना नहीं चाहिए इसकी वजह से आपको मानसिक परेशानी हो सकती है। यदि मई माह से लेकर सितंबर माह तक आप अपने अहम को दूर रखते हैं और छोटी-छोटी बातों पर नहीं उलझते हैं तो आपके Sex life जीवन को इस साल ऊंचाईयां मिल सकती हैं। अप्रैल माह के मध्य के बाद राहु का गोचर होना वह मेष राशि में प्रवेश होने से आपके और आपके प्रेमी के बीच रिश्ता मज़बूत बनेगा। आप एक दूसरे के साथ समय बिताएंगे और रिश्ते में ईमानदार रहेंगे। आपको प्रेम में कुछ सीमाओं का ध्यान रखना होगा जैसे कि प्राइवेट पार्ट में प्रॉब्लम आ सकते हैं और अपने साथी के विश्वास को बनाए रखना होग |
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक साल 2022 के आरंभ में Sex संबंधी हर समस्या का समाधान निकाल पाएंगे। आप अपने लवमेट को अपनी बुद्धिमता से खुश कर सकते हैं और उनके मन में उत्पन्न होने वाले शक को भी दूर कर सकते हैं। इस साल Sex के रंग फिजाओं में बिखरे रहेंगे और आप अपने संगी के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे। स्थान परिवर्तन होने से काम में यदि आप ज्यादा व्यस्त रहे तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। इसकी वजह से आप दोनों के बीच झगड़ा होने की भी आशंका है। आपको शांति से अपने प्रेमी को समझाने की जरुरत है। अगर आप अपने प्रेमी के साथ विवाह के बंधन में बंधना चाहते हैं तो अगस्त और दिसंबर के माह में यह शुभ काम कर सकते हैं।
कर्क राशि
इस साल आप अपने अंदर बने हुए Sex के डर को दूर करके अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर सकते हैं और अपने कदम आगे बढ़ा सकते हैं। साल की शुरुआत में आपकी राशि में सूर्य बुध व शनि की पूर्ण दृष्टिपात होने से Sex में परेशानियां हो सकती है। 17 मई से लेकर नवंबर के अंतिम चरण तक बृहस्पति ग्रह का मीन राशि में विचरण करने से आप अपने प्रेम प्रेमिका के प्रति बहुत अच्छा रहेगा जिसके कारण आप उनके साथ अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे और आप दोनों के बीच Sex or रोमांस की अधिकता रहेगी। नवविवाहितों को अपने जीवनसाथी में एक अच्छा दोस्त नजर आएगा, जिससे आपके रिश्ते में खूबसूरती आएगी। आप अपने जीवनसाथी पर विश्वास करते हैं तो उनसे अपनी निजी बातें शेयर करें और उनसे सलाह ले
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह अच्छा साल रहने वाला है। इस साल आपको अपने प्रियजन को पर्याप्त समय देने की जरुरत है, आपको उन्हें समझने की कोशिश करनी चाहिए। आपके जीवन में लंबे समय से चल रहे प्यार में सुधार दिख सकता है। वहीं कुछ लोग नया Sex रिश्ता बना सकते हैं। अगर आप किसी रिश्ते में हैं और इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आपको पुरानी गलतियों को दोहराने से बचना चाहिए। आप इस साल अपने प्रियजन से भावनात्मक रुप से जुड़ सकते हैं। इस साल के मध्य से लेकर अंत तक का समय उन जातकों के लिए सुखद रहेगा जो किसी रिश्ते में हैं।
कन्या राशि
साल की शुरुआत में आपका प्रेम जीवन के लिए कष्टकारी बन सकती है। परंतु आपका प्रेमी इस समय आपके समर्थन में खड़ा रहेगा और आपके हर फैसले को मानेगा। प्रियजन के साथ आपके अच्छे संबंधों के कारण आप उनके और करीब आ सकते हैं। देखा जाए तो यह साल प्रेम प्रेमिकाओं के जीवन के लिए अच्छा रहने वाला है परंतु साल के मध्य में थोड़ी बहुत मन मुटाव जैसी स्थितियां बन सकती है। विवाहितों को इस साल अपनी जिंदगी में आपके साथी के प्रभाव का एहसास होगा। आप दांपत्य जीवन में बंधने का विचार भी कर सकते हैं।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को इस साल अपने जिद्दी स्वभाव पर भी आपको नियंत्रण रखने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका पार्टनर आपसे दूर हो सकता है। खासकर इसका अधिक प्रभाव आपको अप्रैल माह के अंतिम चरण तक देखने को मिलेगा। आपको अपने प्रियजन को अपने हिसाब से चलाने की कोशिश नही करनी चाहिए ऐसा करने से रिश्ता खराब हो सकता है। अगर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका से शादी करना चाहते हैं तो यह साल इसके लिए अच्छा है। यदि आप अपने प्रेम जीवन में उमंग बरकरार रखना चाहते हैं तो अपने साथी को थोड़ा स्पेस दें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिये यह साल मिलाजुला रहेगा। साल की शुरुआत में आपके प्रियजन के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा। प्रेम में विश्वास बढ़ेगा व आप किसी नई योजना की ओर अपने को अग्रसर भी कर सकते हैं। पूरे साल के परिदृश्य में देखा जाए तो प्रेम जीवन में कुछ अच्छे क्षण भी इस साल अवश्य आएँगे। प्रेम जीवन में जो परेशानियां बार-बार आती हैं उनसे पार पाने के लिए इस साल आपको थोड़ा अलग तरीके से सोचना होगा। दाम्पत्य जीवन में शक और निराशा की स्थिति को दूर करने के लिए आपको इस साल कुछ बड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं।
धनु राशि
धनु राशि वालों का प्रेम जीवन इस साल की शुरुआत में अच्छा है।आपके प्रेम के रिश्ते में नई ऊंचाईयां आएंगी। मई माह के अंतिम चरण में शुक्र ग्रह का पंचम भाव पर राहु के साथ युक्त होने से आप खुद को अपने संगी के बहुत करीब पाएंगे। धनु राशि के कुछ जातक इस दौरान अपने पार्टनर से शादी की बात कर सकते हैं। हालांकि आपको शादी का निर्णय लने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार कर लेना चाहिए। अगर कोई संदेह हो तो अपने प्रेमी से बात करके उसे दूर करें। कुल मिलाकर देखा जाए तो आप एक अच्छे प्रेमी हैं और आपका संगी आपसे संतुष्ट रहता है। इस साल भी यह संतुष्टि का भाव आपके संगी के मन में रहेगी।
मकर राशि
प्रेम राशिफल 2022 बताता है कि प्यार के मामले में आपकी राशि में शनि ग्रह का होना साल की शुरुआत में मकर राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। इस राशि के जो जातक अभी तक प्यार के एहसास से अछूते थे उन्हें अप्रैल माह के उत्तरार्ध में शनि का गोचर होते ही उनके जीवन में कोई खास इस साल मिल सकता है। वहीं कुछ जातक इस साल शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं। आप अपने प्रेमी को शादी के लिये कहते हैं तो आपको सकारात्मक जवाब मिलने के पूरे आसार हैं। इस पूरे वर्ष प्रेमी जातकों के बीच प्रेम और समर्पण का भाव बना रहेगा। वहीं जो जातक अपने संगी से दूर रहते हैं उनके प्रेम में भी इस साल गहराई आ सकती है, दूरियों का आप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को साल की शुरुआत से लेकर अप्रैल माह के पूर्वार्द्ध तक प्रेम जीवन में मिलेजुले परिणाम मिलने की संभावना नजर आ रही है। इस साल आपको प्रेम जीवन को बेहतर बनाने के लिये अधिक प्रयास करने की तरफ इशारा कर रहा है और धीरे धीरे से आपके प्रेम में मजबूती व आप एक होने में सक्षम रहेंगे। इस साल के जून माह से लेकर अक्टूबर माह तक सकारात्मक पहलू देखने को मिलेंगे। huiदिसंबर के अंत तक आप अपने जीवनसाथी की भावनाओं को समझ पाएंगे और विवाह के प्रति निर्णय लेकर विवाह के बंधन में बंध सकते हैं।
मीन राशि
इस साल के मध्य में आपको प्रेम जीवन में सुधार देखने को मिलेगा। विवाहित अपने जीवनसाथी को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। प्रेम जीवन में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अप्रैल माह के बाद से लेकर साल के अंत तक आपके बीच में चल रहे तनाव झगड़े दूर होंगे। छोटी-छोटी बातों पर चल रहा तनाव दूर होगा। इस दौरान आपको अपने आपको दांपत्य जीवन के रूप में स्वीकारने का अवसर भी प्राप्त होगा। नई जोड़ों के लिए इस समय एक दूसरे को पूर्ण समय देने का फल मिलेगा।
Tuesday, November 16, 2021
Guru Rashi Parivartan 2021: #गुरु का कुंभ राशि में परिवर्तन
ज्योतिष में गुरु को सबसे शुभ ग्रह माना गया है। इसके शुभ प्रभाव से अशुभता भी शुभता में बदल जाती है। बृहस्पति अपनी नीच राशि मकर की यात्रा समाप्त करके 20 नवंबर की मध्य रात्रि 11 बजकर 17 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि पर ये 13 अप्रैल 2022 तक गोचर करेंगे उसके बाद मीन राशि में चले जाएंगे। धनु और मीन राशि के स्वामी बृहस्पति का राशि परिवर्तन पृथ्वी वासियों पर सर्वाधिक असर कारक रहता है।
मेष राशिफल (Aries Horoscope)- गुरु का राशि परिवर्तन आपके लिए मिलाजुला फल लेकर आ रहा है. गुरु आपके दांपतत्य जीवन में खुशियां भर सकते हैं. धर्म-कर्म के कार्यों में रूचि बढ़ सकती है. इस गोचर काल में आलस को त्याग कर अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रयास करने होंगे. नकारात्मक विचारों से बचें. व्यापार में लाभ हो सकता है, लेकिन अधिक परिश्रम करना होगा. नई जॉब की तलाश में हैं तो ये तलाश पूरी हो सकती है.
वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- गुरु का राशि परिवर्तन आपके लिए विशेष है. इस दौरान कार्य स्थल पर सावधानी बरतनी होगी. तनाव और विवाद की स्थिति भी बन सकती है. इन स्थितियों से बचने का प्रयास करें. जीवन साथी के साथ संबंध प्रभावित हो सकते हैं. वाणी की मधुरता बनाए रखें. यदि कोई पुराना रोग है तो लापरवाही न बरतें.
मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- गुरु का राशि परिवर्तन आपके मान सम्मान में वृद्धि करने जा रहा है. इस दौरान आपको प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा. इन अवसरों को लाभ में बदलने का भी प्रयास करें. घर-परिवार के लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. घर के वरिष्ठ लोगों का स्नेह मिलेगा. जॉब और व्यापार में लाभ की स्थिति बन सकती है. इस दौरान लक्ष्यों को पूरा करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- गुरु का राशि परिवर्तन कुछ मामलों में विशेष सावधानी बरतने के लिए कह रहा है. इस दौरान सेहत का ध्यान रखें. जीवन शैली को अनुशासित बनाने का प्रयास करें. धन के मामले में सतर्क रहें. हानि हो सकती है. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती है. सकारात्मक रहने का प्रयास करें. गलत विचार और गलत संगत से दूर रहें. भ्रम की स्थिति न बनने दें.
- सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- सूर्य का गोचर आपके लिए महत्वपूर्ण है. इस दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. सूर्य का गोचर आपके तीसरे भाव में होने जा रहा है. इस गोचर काल में ऊर्जा की कमी महसूस कर सकते हैं. किसी जिम्मेदारी के पद पर हैं तो सहयोगियों के साथ शालीनता से पेश आएं. अधिकारों का दुरुपयोग न करें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. टारगेट को पूरा करने में दिक्कत आ सकती है. धैर्य बनाए रखें. क्रोध और अहंकार से दूर रहने का प्रयास करें. छवि को बेहतर बनाने का प्रयास करें. सेहत का ध्यान रखें.
- कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- धन की बचत के मामले में सूर्य का गोचर कुछ परेशानी दे सकता है. सूर्य का राशि परिवर्तन आपके खर्चों में वृद्धि कर सकता है. इस दौरान खर्चों पर ध्यान देना होगा. आय से अधिक धन का व्यय मानसिक परेशानी का कारण बन सकता है. धैर्य बनाए रखें. इस दौरान किसी की बुराई न करें, इसके चलते हानि भी उठानी पड़ सकती है. वाणी को मधुर बनाने की कोशिश करें. विवाद की स्थिति से बचें.
- तुला राशिफल (Libra Horoscope)- कार्य की अधिकता रहेगी. सूर्य का राशि परिवर्तन कुछ मामलों में अच्छे परिणाम दे सकता है. इस दौरान धन के मामले में सफलता मिल सकती है. यदि किसी नए प्रोजेक्ट का आरंभ करना चाहते हैं तो इसमें सफलता मिल सकती है, लेकिन जल्दबाजी की स्थिति से बचें. महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले जानकार लोगों की सलाह अवश्य लें. लेनदेन में सावधानी बरतें.
- वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- सूर्य का गोचर आपकी राशि में हो रहा है, इस कारण इस गोचर का सबसे अधिक प्रभाव आपकी राशि पर देखने को मिलेगा. सूर्य का राशि परिवर्तन आपको साहसी बनायेगा. इस दौरान बड़े निर्णय ले सकते हैं. वृश्चिक राशि में केतु पहले से ही विराजमान है. सूर्य और केतु की युति जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का कारण भी बन सकती है. जॉब को लेकर कोई जोखिम न उठाएं. गलत ढंग से धन प्राप्त करने की कोशिश न करें. गलत संगत का भी त्याग करें.
- धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- सूर्य का गोचर आपके लिए कुछ मामलों में विशेष होने जा रहा है. सूर्य का राशि परिवर्तन यात्राओं का योग बना रहा है. लंबी यात्राएं करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. आंखों से जुड़ी परेशानी हो सकती है. सेहत के मामले में विशेष सावधानी बरतनी होगा. आय से अधिक धन का व्यय परेशानी और चिंता का कारण बन सकता है. सूर्य का गोचर स्वयं पर ध्यान देने के लिए भी प्रेरित करेगा.
- मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- सूर्य का राशि परिवर्तन आपके लिए कुछ चीजों में शुभ होने जा रहा है. मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है. प्रमोशन की स्थिति का निर्माण होगा. लोगों को आकर्षित करने में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नए कार्यों को आरंभ कर सकते हैं. शिक्षा, करियर के क्षेत्र में अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं. प्रेम संबंध प्रभावित हो सकते हैं.
- कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें. जॉब और करियर को लेकर अच्छे समाचार प्राप्त हो सकते हैं. नौकरी की तलाश में है तो इस दौरान नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की स्थिति बनेगी. जॉब और व्यापार में लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होगी.
- मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- कार्य को पूरा करने में बाधा आ सकती है. इस दौरान धैर्य बनाए रखें. आलस आदि से दूर रहे हैं. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा. घर के किसी सदस्य की सेहत परेशान कर सकती है. इस दौरान यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी.
Friday, October 22, 2021
करवा चौथ का व्रत, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, चांद निकलने का समय और सामग्री सूची
करवा चौथ का व्रत, शुभ मुहूर्त, चांद निकलने का समय और सामग्री सूची
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ पर्व मनाया जाता है। करवा चौथ का व्रत सुहागन स्त्रियों के लिए बहुत खास होता है। मान्यतानुसार इस दिन अगर सुहागिन महिलाएं व्रत-उपवास रखें तो उनके पति की आयु लंबी होती है और गृहस्थ जीवन सुखी रहता है। चांद निकलने के बाद महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं और अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत को संपन्न करती हैं। इस व्रत में सायंकाल के समय शुभ मुहूर्त में चांद निकलने से पहले पूरे शिव परिवार की पूजा की जाती है।
सामग्री सूची
Tuesday, October 19, 2021
माता के सभी भक्तों के लिए मां तारा रानी की कथा सभी भक्तों से ध्यान से पढ़ें और इसे आगे शेयर करें जय माता दी ।
Sunday, October 10, 2021
शनि 11 अक्टूबर से बदलेंगे चाल, 9 राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें किसे होगा नुकसान
शनिदेव ज्योतिष शास्त्र में अत्यधिक चर्चित हैं। शनि वर्ष में कम से कम एक बार तो अपनी चाल बदलते ही हैं। कभी वक्री तो कभी मार्गी हो जाते हैं। जब भी शनि अपनी चाल बदलते हैं इनकी चाल से कईयों का जीवन बदल जाता है। 11 oct 2021 शनि एक बार फिर से मार्गी हो गए हैं।
धार्मिक कामों में मन लगेगा। अचानक यात्राओं का योग भी बन रहा है। दूर स्थानों के लोगों से महत्वपूर्ण समाचार मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ मिलेगा।
Friday, September 17, 2021
Homosexuality के कुछ योग in Astrology
Monday, September 13, 2021
Some Vastu tips for health life
जिंदगी दुल्हन है एक रात की!! astrologer Vipin Tiwari
जिंदगी दुल्हन है एक रात की कोई नही है मंजिल जिसके अहिवात की #मांग भरी शाम को बहारो ने , सेज सजी रात चांद तारो ने भोर हुई मेहंदी छुटी हाथ...
-
जन्म कुंडली में ऐसे योग के बारे में वैवाहिक जीवन के बाद भी किसी अन्य स्त्री या पुरुष से संबंध --जन्म कुंडली में शनि और शुक्र की युति, वैवाहि...
-
जिंदगी दुल्हन है एक रात की कोई नही है मंजिल जिसके अहिवात की #मांग भरी शाम को बहारो ने , सेज सजी रात चांद तारो ने भोर हुई मेहंदी छुटी हाथ...