🌹🌸आज हम बात करेंगे के कैसे हम अपनी जन्मतिथि के अनुसार कुछ उपाय करने मात्र से अपनी 💷💰आर्थिक 😣परेशानी दूर कर सकते हैं
आपका जन्म किसी भी महीने में 1, 10, 19, 28 तारीख को है तो आप 💫मूलांक 1 से प्रभावित 😊व्यक्ति हैं। आपको अपनी 😇किस्मत चमकाने और 🤑आर्थिक उन्नति के लिए रविवार के दिन 🍫🍨मीठा खाना चाहिए। अगर आप 💠रत्न धारण कर सकते हैं तो
⚛माणिक्य आपके लिए लाभप्रद रहेगा
हर 🌅सुबह ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः 🧘मंत्र का 👌जप करें। सोमवार के दिन दूध में जल मिलाकर भगवान शिव का
👏अभिषेक करें।
आपका जन्म 2, 11, 20, 29 इन तारीखों में है तो आपका मूलांक 2 है। सोमवार के 🌅दिन आपको व्रत रखना चाहिए अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो इस दिन कोशिश करें कि 🍛नमक नहीं खाएं। 😇भाग्य को चमकाने के लिए आप Ⓜ️मोती या ♓️चंद्रकांत मणि धारण कर सकते हैं।
सोमवार के दिन 🌫सफेद वस्त्र धारण करना भी आपके लिए 🤗शुभ रहेगा।
🧘मंत्रों से 😇भाग्य जगाना चाहते हैं तो 'ओम स्रां स्रीं सौं सः चन्द्रमसे नमः' का 👌जप करें।
आपका जन्म 3, 12, 21, 30 इनमें कोई भी है तो आपका मूलांक 3 है। आपको अपनी 😇किस्मत चमकाने के लिए गुरुवार के दिन 🟡पीला वस्त्र धारण करना चाहिए। भगवान विष्णु की 🤌पूजा और विष्णु सहस्रनाम का 👌पाठ करें। आपके लिए ♒️टोपाज या ♑️पुखराज रत्न धारण करना 👍शुभ रहेगा।
आपका जन्म किसी भी महीने में 4, 13, 22, 31 तारीख को है तो आप मूलांक 4 से प्रभावित हैं। आपको गणेश जी की 👏पूजा करनी चाहिए। अगर हर दिन नहीं कर पाएं तो बुधवार के दिन जरूर करें। आपके लिए ♐️गोमेद रत्न धारण करना लाभप्रद रहेगा।
🧘मंत्रों से 😇चमकाना चाहें तो 'ओम भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः मंत्र का 👌जप करें।
आपका जन्म 5, 14, 23 तारीख है तो आप मूलांक 5 से प्रभावित होंगे। बुधवार के दिन 🐄गाय को हरी 🌿घास खिलाना चाहिए। गणेश स्तोत्र का 📖पाठ लाभप्रद रहेगा। आपके लिए ♎️पन्ना धारण करना 🤩शुभ है।
🧘♀मंत्रों से लाभ पाना चाहते हैं तो 'ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः' मंत्र का 👌जप करें।
आपका जन्म 6, 15, 24 तारीख है तो आप मूलांक 6 से प्रभावित हैं। शुक्रवार के दिन 🍎मीठा 🍱भोजन करें और लक्ष्मी स्तोत्र का 📖पाठ करें। आप ♌️फिरोजा रत्न धारण कर सकते हैं।
🧘मंत्रों से 😇किस्मत चमकाना चाहते हैं तो आपको 'ओम द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः' मंत्र का 👌जप करें।
आपका जन्म7,16,25 इनमें से कोई है तो आपका मूलांक 7 है आपको अपनी 😇किस्मत चमकाने के लिए 🐕🦺काले कुत्ते को 🌮रोटी खिलानी चाहिए। नियमित भगवान शिव का जलाभिषेक करें। 💠रत्नों में आपके लिए ♋️लहसुनिया लाभ दिलाने वाला है।
🧘♀ मंत्रों की बात करें तो आपको 'क्रां, क्रीं, कौं, सः केतवे नमः' का नियमित 👌
आपका जन्म 8,17,26 तो आपको शनिवार के दिन 🌳पीपल में जल देना चाहिए। शनि महाराज को
🪔दीप दिखाएं। शनिवार के दिन 🍗मांस, 🍺मदिरा के सेवन से ✋बचें। 💠रत्नों में ☯जामुनिया आपके लिए 😇शुभ रहेगा। किसी 👳♂ज्योतिषी से परामर्श लेकर
🕎नीलम भी धारण कर सकते हैं।
🧘♀मंत्रों की बात करें तो आपको 'प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः' का 👌जप करना चाहिए।
आपका जन्म 9,18,27 तारीख को है तब आपका मूलांक 9 है। आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी की 🪔पूजा करनी चाहिए। इस दिन 🍗मांस,
🍺मदिरा के सेवन से बचें। 💠रत्नों में
✳️मूंगा धारण करना लाभप्रद रहेगा।
🧘♀मंत्रों से लाभ पाना चाहते हैं तो ' ओम भ्रां भ्रीं भ्रौं सः भौमाय नमः' मंत्र का
👌जप करें।