नमस्कार दोस्तों मैं आपका मित्र आचार्य विपिन तिवारी आज आपके सामने लाया हूं नया टॉपिक जिसका नाम है यौन दुर्बलता या उसे आप नपुंसकता भी कह सकते हैं जाने के लिए हम आज ज्योतिष में ऐसे कौन से योग होते हैं या कुंडली में ऐसे कौन से ग्रह बैठे हैं जिससे कि यह समस्या व्यक्ति के सामने आती है !
और देखा गया है कि इस समस्या से घरों में क्लेश और झगड़े होते हैं और यहां तक भी देखा गया है कि किसी और से संबंध भी स्थापित हो जाते हैं जिस कारण से डिवोर्स तक की नौबत आ जाती है अगर समय रहते हुए इनका उपाय कर लें तो यह समस्या दूर हो सकती है और क्लेश से बचा जा सकता है आइए जानते हैं !
यौन दुर्बलता के योग (#sex life)
1. जब कुंडली में शनि व शुक्र इकट्ठे दशम भाव में हूं तो भी यह परेशानी देखी गई है ।
2. शुक्र से छठे या 12वीं स्थान में शनि का होना ।
3. विषम राशियों में स्थित सूर्य व चंद्रमा में परस्पर दृष्टि हो।
4. विषम राशि से बुध और शनि में परस्पर दृष्टि हो
5. सम राशियों में सूर्य व मंगल में परस्पर दृष्टि हो
6. लग्न तथा चंद्र विषम राशियों में हूं तथा दोनों सम राशि में स्थित मंगल से दृष्ट हो।
7. चंद्र विषम राशि में तथा बुध सम राशि में हो तथा दोनों मंगल से दृष्ट हो ।
8. लग्न चंद्र तथा शुक्र सभी पुरुष विषम राशि में हूं।
कुछ योग ऐसे भी होते हैं जिसमें व्यक्ति अपने साथी को पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं कर पाता आइए जानते हैं।
1. शुक्र किसी वक्री ग्रह की राशि में हो।
2. लग्नेश लग्न में तथा शुक्र सप्तम में हो।
3. चंद्र शनि की युति मंगल से सोते या दसवें भाव में हो।
मैं अगले टॉपिक में इसके कुछ उपाय भी बताऊं कृपया मेरे पेज को लाइक करें और फॉलो करें और किसी प्रकार की अब कोई कुंडली से जानकारी चाहिए तो वह मुझे संपर्क कर सकते हैं 9015 84 85 32
3 comments:
You're topics are really good and helpful.
Very nice information
Guru Ji ye Yog mere kundli me h plz help me
Apke fees m pay krne ko tayar hu.
Post a Comment